उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील का असर स्थानीय जनता में दिखने लगा है। शहर के बुधवारिया में सजावटी सामान की बिक्री करने वाले पथ विक्रेता जीवन ने बताया कि काफी संख्या में लोगों ने इस बार खरीददारी की है। इस बार उन्हें नगर निगम को शुल्क भी नहीं देना पड़ा है। जीवन ने बताया कि महंगाई के कारण पिछले तीन-चार सालों से उन्हें अधिक मुनाफा नहीं मिल पा रहा था। दूसरों के घरों की शोभा बढ़ाने वाले सजावटी सामान को बेचने वाले जीवन की इतनी आमदनी भी नहीं हो पाती थी कि वे अपने बच्चों के लिये दीपावली पर्व पर कुछ खरीद सकें, लेकिन इस बार अपने बच्चों के लिये नये कपड़े जरूर खरीदेंगे। जीवन मुख्यमंत्री डॉ.यादव को इसके लिये धन्यवाद देते हैं।