हत्या के आरोपी को चंद घण्टो के भीतर थाना नागदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 30.10.24 को जबरन कालोनी नागदा में दिनेश पिता सीताराम की हत्या की सुचना मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागदा अमृतलाल गवरी व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी निलेश पिता रामेश्वर निवासी जबरन कालोनी को चंद घण्टो के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अप क्र 513/24 धारा 103 दर्ज किया गया। प्रथम दृष्टिया विवेचना में हत्या का कारण आरोपी निलेश की मां व मृतक दिनेश के बीच अवैध संबंध का होना पाया गया है। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी, उनि जितेन्द्र पाटीदार, उनि योगिता उपाध्याय, उनि सुरेश केथवास, सउनि प्रभुलाल मुणिया, सउनि सय्यद सलामत अली, सउनि भेरुसिंह मण्डलोई प्र.आर यशपाल, प्र.आर सुनिल बैस, प्र.आर सोमसिंह, आर सुरेश दांगी, आर संदीप पाटील, आर हितेश हाड़ा व आर फिरोज खान की सराहनीय भुमिका रही।