जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्गो की समीक्षा बैठक संपन्न

उज्जैन,जिला पंचायत उज्जैन के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मार्गों की कार्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्री मति शिवानी कुँवर एवं सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 665 मार्ग निर्मित है जिनमें से वर्षाकाल उपरांत 69 मार्गो पर संधारण की आवश्यकता है। उक्त कुछ मार्गो को NHAI द्वारा फोरलेन मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त होने पर संधारण उन्ही के द्वारा किया जाना है। शेष मार्गों का संधारण कार्य विभाग द्वारा नवम्बर-दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई है।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बनाई गई कार्य योजना अनुसार संधारण कार्य समयसीमा में किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि जिन मार्गो में एजेंसी नहीं है, उनमें एजेंसी निर्धारण हेतु कार्यवाही करे एवं जिन संविदाकारो द्वारा संधारण कार्य नही किया जा रहा है उनके विरुद्ध अनुबंधानुसार कार्यवाही करे।

विभाग द्वारा बैठक में यह बताया गया कि पीएमजीएसवाय-4 योजना के कॉन्सेप्ट नोट के अनुसार जनगणना 2011 की आबादी के आधार पर पात्र बसाहटो को संपर्कता प्रदान किया जाना है। संपर्कता विहीन बसाहटो का चिन्हांकन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मापदंडानुसार किया जावेगा। बारहमासी निर्मित सडंक के 500 मी. की परिधि में विद्यमान बसाहट संपर्कता प्राप्त मान्य की जावेगी।एकल संपर्कता प्राप्त बसाहट संपर्कता प्राप्त मान्य की जावेगी।पूर्व से विद्यमान मार्ग के निरंतरता में बसी हुई आबादी को संपर्कता प्राप्त मान्य किया जावेगा।