उज्जैन: रविवार को सांप के कारण इंटेकवेल पर सप्लाई लाईन में हुए फाल्ट के सोमवार को सम्पूर्ण शहर में जलप्रदाय नहीं किया जा सका जिसको दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा पृथक पृथक गंभीर डेम पहुंच कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता के साथ गंभीर डेम पहुंचकर इंटेकवेल का निरीक्षण किया तथा सुधार कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए पेयजल सप्लाय को बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही संभागायुक्त एवं कलेक्टर से दुरभाष पर चर्चा करते हुए उन्हें वास्तु स्थिति से अवगत कराया गया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता एवं कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री श्री राजीव शुक्ला के साथ इंटेकवेल का निरीक्षण जाकर रविवार को हुए फाल्ट की जानकारी प्राप्त की गई। आपने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इंटेकवेल में जो भी सुधार कार्य किया जा रहा है जिससे शीघ्र ही पूर्ण किया जाए, शहर की जनता को पेयजल हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े ऐसे प्रयास किये जाए, पेयजल व्यवस्था नियमित रूप से हो इस हेतु ट्रांसफार्मर सहित इत्यादि आवश्यक उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था भी रखे जिससे की किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्या आने पर अतिरिक्त उपकरणों का उपयोग किया जा सके।