कृषि उपज मंडी उज्जैन में अनाज तिलहन व्यापारी संघ द्वारा आयोजित ‘‘दीपावली मिलन समारोह’’ एवं कृषि उपज की खरीदी का मुहूर्त सम्पन्न हुआ

उज्जैन। कृषि उपज मंडी उज्जैन में अनाज तिलहन व्यापारी संघ द्वारा आयोजित ‘‘दीपावली मिलन समारोह’’ एवं कृषि उपज की खरीदी का मुहूर्त सम्पन्न हुआ। मुख्य आतिथ्य वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण जी यादव (दादा) विशेष अतिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला भाजपा नगर उपाध्यक्ष जगदीश जी पांचाल, नगर महामंत्री श्री संजय जी अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी श्री रवि जी सोलंकी, मंडी बोर्ड के उपसंचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मंडी प्रांगण में स्थित भगवान गणेश जी के मंदिर में छप्पन भोग लगाकर महाआरती के पश्चात् व्यापारी, कृषकों श्रमिकों का सहभोज व्यापारी संघ द्वारा आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन जी यादव की मंशा अनुसार इस बार पंरपरा को बदलते हुए अनाज तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा प्रथम बोली सोयाबीन की जगह मोटे अनाज ज्वार की लगाई गई जिसका मुख्य उदेश्य किसान भाईयों का पुनः मोटे अनाज की खेती की ओर प्रोतसाहित करना हैं। परंपरा अनुसार मंडी के अंदर किसानों द्वारा लाई गई कृषि उपज की पर्ची कु. ओशी आदिश विनायगा द्वारा लक्की ड्राॅ से निकाला गया। जिसमें सर्वप्रथम ज्वार की पर्ची श्री पंकज कुमार ग्राम जोगीखेड़ा के नाम की निकाली गई जिसकी उच्चतम बोली रु.10,100/- प्रति क्विंटल मेसर्स रामकिशोर कैलाशचंद्र एण्ड संस के द्वारा लगाई गई। इसी प्रकार डाॅलर चना की पर्ची श्री ईश्वर सिंह ग्राम चक्रावदा की उच्चतम बोली रु.20,051/- प्रति क्विंटल मेसर्स राकेश कुमार प्रदीप कुमार के द्वारा लगाई गई। सोयाबीन की पर्ची श्री शांतिलाल ग्राम गोंसा की उच्चतम बोली रु.7,411/- मेसर्स पार्वती ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा लगाई गई। गेंहू की पर्ची श्री संतोष सिंह ग्राम पंवासा की उच्चतम बोली रु.5,151/- मेसर्स जैनम ट्रेडर्स द्वारा निकाली गई। मक्का की पर्ची श्री मोहनलाल की उच्चतम बोली रु.5,313/- मेसर्स महावीर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा लगाई गई। इसके तत्पश्चात् व्यापारी संघ द्वारा अतिथियों का सम्मान व्यापारी संघ अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, हजारीलाल मालवीय, अनिल गर्ग, अशोक तल्लेरा, अभिषेक जैन, राजेन्द्र राठोर, संदीप सारडा, राहुल हेड़ा, निमिश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, उदित जैन, सतीश राजवानी, दिलीप गुप्ता, दिनेश हरभजनका, प्रकाश तल्लेरा, पवन विश्वकर्मा, अतुल खण्डेलवाल, राजू राठोर अजय खण्डेलवाल, दीपक लाठी, कीर्तेश हरभजनका, मनीश गावडी, संतोष गर्ग, नितेश अग्रवाल, आदिश जैन, आशीष खण्डेलवाल, राहुल नवरंग, शालभद्र जैन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मारू ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शेलेन्द्र बुंदेला ने दी।