उज्जैन,कलेक्टर श्री नीरजकुमार सिंह ने जनसुनवाई करते हुए प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई में नारायणपुरा निवासी कमला बाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व का मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त है और किसी भी समय गिर सकता है। उनके द्वारा नगर पालिक निगम में कई बार मकान गिराए जाने के लिए आवेदन दिए गए हैं परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर नगर पालिक निगम के झोनल अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
नागदा निवासी अंकित परमार ने आवेदन दिया कि पुराने नागदा में उनकी पैतृक जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। विरोध करने पर उन्हें अनावेदक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर तहसीलदार नागदा को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
झारड़ा निवासी हेमूबाई ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा अपने स्वामित्व की भूमि पर भवन का निर्माण किया जा रहा है, परन्तु उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों के द्वारा निर्माण को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु कलेक्टर द्वारा लिखा गया है।
ग्राम बोरखेड़ी तहसील झारड़ा निवासी जगदीश पिता बाबूसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित शासकीय गोचर की भूमि पर कुछ बदंग लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रुप से भवन निर्माण किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार झारड़ा को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन निवासी श्रीमती रेखा गुप्ता ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक निजी होम फायनेंस कम्पनी से कुछ समय पहले ऋण लिया था जिसकी समय-समय पर उनके द्वारा किश्त जमा की गई है। परन्तु संस्थान के द्वारा उनकी बकाया राशि में हेराफेरी कर राशि को अधिक बताया जा रहा है। इस पर एल.डी.एम. को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।