महाकाल नगरी में गूँजा महाकवि कालिदास का काव्य

उज्जैन, दिनांक 06 नवम्बर 2024 को मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की रूचि जागृत करने के उद्देश्य से पं. सूर्य नारायण संकूल हॉल कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन पर आयोजित किये जा रहे 23वें राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के द्वितीय दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा एवं योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुतियाँ हुई, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। प्रस्तुतियों में लाईट एण्ड साउंड इफेक्ट का शानदार समावेश किया गया।
जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि नृत्य नाटिका प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुराम्, सागर, शहडोल उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर एवं रीवा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा कालिदास के साहित्य अभिज्ञान शाकुंतलम, मेघदूतम्, कुमारसम्भवम् एवं ऋतुसंहारम् आदि काव्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई।
नृत्य नाटिकाओं के निर्णायक श्री पंकज आचार्य, श्री जगरूप सिंह चौहान एवं सुश्री जयति मालवीय थे। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की नृत्य नाटिका प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. काकुल सक्सेना एवं श्री सुभाष कुमावत ने किया। समारोह अन्तर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता में कालिदास के साहित्य पर आधारित कनिष्ठ वर्ग /वरिष्ठ वर्ग के चित्र सम्मिलित हुए जिनकी प्रदर्शनी पं. सूर्यनारायण संकूल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी में प्रदर्शित की गई। नृत्य नाटिकाओं प्रतियोगिताओं का अवलोकन कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, योजना अधिकारी श्रीमती संगीता चौहान आदि ने किया। चित्रांकन प्रतियोगिता के निर्णायक श्री चंदन यादव, श्री उमेश चौहान एवं श्री कुलदीप दुबे थे। श्लोकपाठ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सदानन्द त्रिपाठी, डॉ. महेन्द्र पण्ड्या एवं डॉ. पुजा उपाध्याय थे। श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, श्री अमितोज भार्गव एवं श्री संजय लालवानी द्वारा निर्णायकों को स्मृति चिन्ह, उत्तरीय वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं के दौरान प्रदेश के विभिन्न संभागों के प्रतिभागी, मार्गदर्शी शिक्षक व उज्जैन शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, पालकगण एवं बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित थे।

‘‘समापन समारोह 07 नवम्बर 2024 को दोप. 12 बजे’’
संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहटे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 07 नवम्बर 2024 को दोप 12 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा उज्जैन शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, भाजपा उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुडण्ला, जिला पंचायत उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर देवड़ा एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति, उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर उपस्थित होंगे। सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के निदेशक डॉ. गोविन्द गंधे होंगे।