उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में तेलंगाना हैदराबाद से पधारे भक्त श्री जयंती लाल राजपुराहित द्वारा मंदिर के पुजारी व पूर्व समिति सदस्य श्री राजेश शर्मा की प्रेरणा से एच.पी. कम्पनी के 02 नग लेपटॉप दान में प्राप्त हुए |
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड द्वारा प्राप्त किया गया | मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड द्वारा दानदाता श्री राजपुराहित का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई |