पुलिस कंट्रोल रूम पर शहर के सभी प्रमुख बस संचालकों की आयोजित की गई बैठक

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन में असुविधा को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह कनपुरिया और श्री दिलीप सिंह परिहार के साथ पुलिस कंट्रोल रुम में शहर के सभी प्रमुख बस संचालकों की बैठक आयोजित की, जिसमें निम्न बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई-

1. स्लीपर कोच बसें तथा समस्त अन्तर्राज्यीय बसों का संचालन नानाखेड़ा थाना के पीछे बने अस्थाई बस स्टेण्ड से किया जाएगा।
2. आगर की ओर से आने वाली बसें मंडी चौराहा से पांड्याखेड़ी, पाईप फैक्ट्री चौराहा से इंजिनियरिंग कॉलेज टर्निंग होकर लाल गेट से नानाखेड़ा बस स्टेण्ड जाएगी।
3. बड़नगर की तरफ से आने वाली बसें हरिफाटक चौराहा से शांति पैलेस होते हुये नानाखेड़ा बस स्टेण्ड जाएगी।
4. उज्जैन जिले की सीमा के अंदर चलने वाली बसों का संचालन पूर्ववत देवास गेट बस स्टेण्ड से होता रहेगा।
5. देवास और इंदौर को चलने वाली बसों का संचालन भी नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से ही होगा।

इसके अतिरिक्त जगह-जगह रोककर बसें सवारी नहीं बैठायेगी और उतारेंगी और बस चालक कंडेक्टर नियमित रूप से वर्दी धारण करेंगे।

उपरोक्त व्यवस्था के लिये बस संचालको को 15 दिवस का समय दिया गया है, ताकि स्लीपर कोच बसों को संचालित कराने वाले संचालक अपना कार्यालय नानाखेड़ा स्थानान्तरित कर सकें। बैठक में परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय, नगर निगम के सी. ई.ओ., उज्जैन सिटी बस के श्री प्रभाकर तथा बस संचालक श्री बंटी भदौरिया जय बाबा बाल हनुमान, हेमंत जैन धर्मेन्द्र ट्रेवल्स, आसुतोष, प्रभाकर यादव नगरनिगम, आकाश परमार शुक्ला ब्रदर्स ट्रेवल्स इन्दौर, घनश्याम शर्मा अशोक ट्रेवल्स, अजनेश शर्मा जय बाबा बाल हनुमान ट्रेवल्स, अमरसिंह चौहान स्टार ट्रेवल्स, मो. जावेद खान रॉयल ट्रेवल्स, रोहित भाटी बस सर्विस, अम्बू गांधी इगल बस ट्रेवल्स, डी.पी. भदौरिया सिटीजन ट्रेवल्स, मनोज जैन धारीबाल ट्रेवल्स, घनश्याम सिंह बाबा ट्रेवल्स, रितिक जाखर ट्रेवल्स, सुरेशचन्द्र महाकाल ट्रेवल्स, एम.पाजी महाकाल ट्रेवल्स, अशोक ट्रेवल्स के दीपक बडसरे आदि मीटिंग में उपस्थित रहे।