उज्जैन: शहर में नियमित जलप्रदाय नहीं होने तथा जलप्रदाय में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु एक आवश्यक बैठक बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा गऊघाट फिल्टर प्लांट पर पीएचई अधिकारियों आयोजित की गई।
बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा पीएचई अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार जब यह निर्णय हो चुका है कि प्रतिदिन पूर्ण क्षमता के साथ जलप्रदाय किया जाना है उसके बाद भी बारबार जलप्रदाय व्यवस्था बाधित हो रही है जिसके कारण शहरवासियों पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है। पीएचई विभाग का मुल दायित्व ही शहर की पेयजल आपूर्ति को पुरा करना है उसके बाद भी ऐसी स्थिति निर्मित हो रही जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे नगर निगम एवं पीएचई के साथ ही हमारी भी छवी धूमिल हो रही है।
आपने निर्देशित किया कि पीएचई अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि शहर में अब नियमित रूप से जलप्रदाय किया जाए, किसी भी दशा में जलप्रदाय व्यवस्था बाधित नहीं होना चाहिए। यदि इसके पश्चात भी लापरवाही बरती जाती है तो सम्बंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा एमआईसी सदस्यों की सहमति से जलप्रदाय व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर गंभीर डेम एवं गऊघाट प्लांट प्रभारी श्री राजीव शुक्ला एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री कमलेश कजौरिया को तत्काल प्रभाव से हटाया जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देश के क्रम में श्री राजीव शुक्ला एवं श्री कमलेश कजौरिया को उनके वर्तमान दायित्वों से हटाए जाने हेतु आदेश जारी किए गए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर डेम इंटेकवेल के पैनल रूम में वाटर सप्लाय कंट्रोल पेनल में रविवार को हुए फाल्ट की जांच किये जाने हेतु निगम आयुक्त द्वारा समिति गठित की गई उपरोक्त समिति शीघ्र ही जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों को बर्खास्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर सहित अन्य पीएचई विभ्ज्ञाग से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।