उज्जैन, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार देर रात को सड़क दुघटना में मध्य प्रदेश आगर मालवा जिले के ग्राम नरवल में रहने वाले लांस नायक श्री बद्रीलाल यादव जी शहीद हो गए। शहीद लांस नायक यादव जी का शव बुधवार सुबह सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बुधवार को नगर निगम द्वारा शहीद श्री बद्रीलाल यादव जी को ग्रांड होटल से महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, यादव समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री नारायण यादव द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तोड़ा, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, भाजपा महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री ओम यादव, श्री विजय यादव, श्री देशराज यादव, श्री धन्ना लाल यादव,श्री वीरेंद्र आंजना, श्री संजय आंजना, श्री नरेंद्र यादव द्वारा श्रृद्धांजलि दी गई।