68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस हुए जिम्नास्टिक एवं मलखम्‍ब के प्रारंभिक मुकाबले

उज्जैन। दिनांक 06 नवम्बर 2024 को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले शा. उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र.2 परिसर स्थित जिम्नाशियम हॉल में खेले गए।

राष्ट्रीय निर्णायक श्री संजय जौहरी के अनुसार 6 नवम्बर को प्रातः कालीन सत्र में जिम्नाटिस्क प्रतियोगिता अन्तर्गत 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालकों के पेरेलल बार एवं पॉमेल्ड हॉर्स के मुकाबले हुए, बालिकाओं के वॉल्टिंग टेबल एवं फ्लोर एक्सरसाईस के मुकाबले हुए।
सायंकालीन सत्र में 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के बालकों के फ्लोर एक्सरसाईस एवं होरिजेंटल बार के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।
प्रचार प्रसार समिति के संयोजक संजय लालवानी ने बताया कि डी.पी.आई. की पर्यवक्षक श्रीमती सावित्री मालवीय एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पुरालाल शर्मा ने इस प्रारंभिक मुकाबलों के दौरान खिलाड़ी प्रतिभागी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में निर्णायक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री सत्यनारायण पंवार, श्री अशोक रजक श्री अविनाश श्रीवास एवं श्री विजय झाला, श्री राकेश खींची श्री जितेन्द्र शर्मा डॉ. आयुश त्रिवेदी श्री मुकेश जाधव एवं आकाश सोनी थे। बालिका वर्ग में निर्णायक सुश्री हार्दिका सिंह, सुश्री उमा शर्मा एवं सुश्री सुमायला खान रही।
मलखम्ब के बालक/बालिक वर्ग के 14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के प्रारंभिक मुकाबलें सांयकालीन सत्र में लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा उज्जैन में खेले जा रहें हैं।