राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह समारोह पूर्वक संपन्न

उज्जैन, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उज्जयिनी में आयोजित तीन दिवसीय शालेय कालिदास समारोह आज दिनांक 07 नवम्बर 2024 को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह मे भाजपा उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गंधे थे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, सहायक संचालक सुश्री हिमानी लोदवाल, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी एवं योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। शा. आदर्श संस्कृत उ.मा.वि. मोहन नगर के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती शैफाली चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में हुई प्रस्तुतियों में से श्रेष्ठ प्रस्तुति अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग की भोपाल संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग की सागर संभाग की नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया। अतिथियों का स्मृति चिन्ह, उत्तरीय वस्त्र एवं माला से स्वागत संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, सहायक संचालक हिमानी लोदवाल, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी,एवं योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने दिया।
श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभिन्न संभागों से आए विद्यार्थियों ने महाकवि कालिदास के काव्य पर आधरित प्रस्तुतियों को प्रशंसनीय रूप में प्रस्तुत किया है। मैं इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहना चाहुंगा कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में किया जावे जिससे संस्कृत साहित्य का प्रचार प्रभावी रूप से हो सके।
सारस्वत अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाकवि कालिदास के नाटकों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति संरक्षण एवं जीवन जीने की कला आदि के प्रंसंगों को बहुत जीवंत रूप में प्रस्तुतिकरण किया है। सारस्वत अतिथि डॉ. गोविन्ध गधे ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में श्लोक पाठ, चित्रांकन एवं नृत्य नाटिका के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी एवं डॉ. मनोज द्विवेदी ने किया तथा आभार श्री गिरीश तिवारी ने माना।

राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के परिणाम
श्लोक पाठ प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- भावना मालवीय उज्जैन संभाग, द्वितीय- रोहित द्विवेदी, शहडोल संभाग, तृतीय- हंसराज निनामा इन्दौर संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- वेदिका कहार, उज्जैन संभाग, द्वितीय- प्रिन्सी विश्वकर्मा, भोपाल संभाग, तृतीय- कृति शुक्ला, जबलपुर संभाग रहे।
चित्रांकन प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- दिशा शर्मा, भोपाल संभाग, द्वितीय- खुशी केमकर, उज्जैन संभाग, तृतीय- आपशा अंसारी, उज्जैन संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- सौम्या वाडिया, उज्जैन संभाग, द्वितीय- काजल ओझा, ग्वालियर संभाग, तृतीय- राजीव मिश्रा, रीवा संभाग रहे।
समूह नृत्य नाटिका प्रतियोगिता अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में प्रथम- भोपाल संभाग, द्वितीय- उज्जैन संभाग, तृतीय- जबलपुर संभाग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम- सागर संभाग, द्वितीय- उज्जैन संभाग, तृतीय- जबलपुर संभाग रहे।