उज्जैन: गरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में जल प्रदाय व्यवस्थाओं में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष एमआईसी बैठक का आयोजन आयुक्त श्रीमती जयति सिंह, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जितेन्द्र कुंवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर एवं श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री दिनेश चौरासिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमति आरती खेड़ेकर, श्री योगेन्द्र पटेल, नगर पालिक सचिव एवं उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, अधीक्षण यंत्री श्री संजय गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यं़त्री श्री एन. के. भास्कर, श्री पीयुष भार्गव, श्री पी. सी यादव, श्री शिवम दुबे, सहायक यंत्री श्री राजीव गायकवाड़, दिलीप नौधाने की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि उज्जैन शहर के नागरिकांे को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इस हेतु गम्भीर फिल्टर प्लांट एवं गऊघाट फिल्टर प्लांट पर आवश्यक सुधार कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाया जाकर प्रतिदिन शहर में नियमिति रूप से शुद्ध पेयजल पर्याप्त दबाव से प्रदाय किया जाए।
आयुक्त श्रीमति जयति सिंह ने बताया कि जलप्रदाय व्यवस्था में हुए व्यवधान के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी इस हेतु समिति बना दी है जो जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तथा शहर की जलप्रदाय व्यवस्था में व्यवधान नहीं आने दिए जाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। हमारा प्रयास होगा कि संपुर्ण शहर मंे नियमित शुद्ध पेयजल पर्याप्त दबाव के साथ प्रदाय किया जाये इसके लिये आवश्यक हुआ तो शासन स्तर पर आवश्यक संसाधन एवं पी.एच.ई. अमले की भी मांग की जायेगी।
बैठक में विगत बैठकों के ठहराव पर की गयी कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई एवं चर्चा उपरांत अगली बैठक में सभी ठहरावों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।