उज्जैन। दिनांक 07 नवम्बर 2024 को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिताओं के मुकाबले खेले गए।
राष्ट्रीय निर्णायक श्री संजय जौहरी ने बताया कि महाराजवाड़ा क्र.2 परिसर में स्थित जिम्नाशियम हॉल में खेले जा रहे जिम्नास्टिक के मुकाबलों में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के 19 आयु वर्ग के मेन्स पेयर, विमेन्स पेयर, मिक्स पेयर, ट्रायो एवं फोरर के एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक के मुकाबलें खेले गए। जिम्नास्टिक मुकाबलों के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पुरालाल शर्मा ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया।
प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य आवार्डी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता अन्तर्गत लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा उज्जैन पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 17 वर्ष बालिका वर्ग ऑलराउण्ड चैम्पियनशिप में उज्जैन संभाग ने प्रथम, सागर संभाग ने द्वितीय और जबलपुर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष बालक वर्ग ऑलराउण्ड चैम्पियनशिप में उज्जैन संभाग ने प्रथम, सागर संभाग ने द्वितीय और इंदौर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मलखंब के मुकाबलों में श्री लीलाधर कहार, राजवीर सिंह पवार, चंद्रशेखर चौहान, श्वेता चौहान, शिवांश कौशल, मयंक शर्मा, दर्शनी त्रिपाठी, मुन्नालाल मामोड़िया, राहुल बारोड एवं चंकी रावत निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।