अहमदाबाद-रक्‍सौल एवं वडोदरा-बरौनी के मध्‍य वन वे स्‍पेशल ट्रेन

उज्जैन, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से सक्‍सौल एवं वडोदरा से बरौनी वन वे स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।

*गाड़ी संख्‍या 09485 अहमदाबाद रक्‍सौल स्‍पेशल* – यह ट्रेन 08 नवम्‍बर 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 23.00 बजे चलकर 10 नवम्‍बर, 2024 को 08.00 बजे रक्‍सौल पहुँचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 06.00 बजे रतलाम, 06.40 बजे नागदा एवं 07.45 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का नडियाड, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर एवं नरकटियागंज स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

*गाड़ी संख्‍या 09123 वडोदरा बरौनी स्‍पेशल* – यह ट्रेन 09 नवम्‍बर, 2024 शनिवार को वडोदरा से 00.45 बजे चलेगी तथा रविवार 10 नवम्‍बर, 2024 को 10.00 बजे बरौनी रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 02.50 बजे दाहोद, 05.00 बजे रतलाम, 05.50 बजे नागदा, 07.10 बजे उज्‍जैन एवं 08.00 बजे मक्‍सी पहुँचेगी। इस ट्रेन का गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, संतहिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय , बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।