उज्जैन । निजी होटल में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना म.प्र. द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकार वार्ता में संगठन की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षता शीला शेखावत गोगामेड़ी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगेन्द्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान, उज्जैन जिला अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह सिसौदिया व करणी सैनिक उपस्थित रहे, पत्रकार वार्ता में योगेन्द्रसिंह कटार ने बताया कि आगामी दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में गोगामेड़ी स्मृति संकल्प का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा, इसमें भारत के सभी प्रदेशों से सुखदेव सिंह जी को चाहने वाले शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की प्रमुख शोभा सुखदेव सिंह जी की आदम कद मूर्ति का अनावरण करते हुए भविष्य में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्य योजना की घोषणा की जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने आगे बताया कि वो सुखदेवसिंह जी बताए हुए रास्ते पर चलते हुए अन्याय के विरूद्ध संघर्ष को जारी रखेंगे तथा कार्यक्रम के माध्यम से 11 सामुहिक संकल्प दोहराते हुए सुखदेव जी के न्याय के लिए आगे की रणनीति निर्धारित करेंगे, इसके लिए सर्व समाज को आने वाली 5 दिसम्बर 2024 को गोगामेड़ी पधारने का निमंत्रण दे रहे है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव संजय सिंह बैस, जिला संगठन मंत्री दीपक सिंह बैस, नगर अध्यक्ष मोहनसिंह भी मौजूद रहे।