उज्जैन, शनिवार को दताना हवाई पट्टी पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काय डायविंग फेस्टीबल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। गौरतलब है कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म को को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा लगातार चौथे साल स्काय डायविंग फेस्टीबल का आयोजन किया जा रहा है।
विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में सांस्कृतिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। यह हम सबके लिए एक अभिवन कार्यक्रम है। श्री जैन ने अपनी ओर से सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर के क्षेत्र में शहर का नाम रौशन करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार की यह अनूठी पहल है। स्काय डायविंग फेस्टीबल में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पर्यटन बोर्ड के द्वारा अगले 03 माह तक स्काय डायविंग के आयोजन के लिए वे बधाई देते हैं। निश्चित रुप से उज्जैन में एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह अलग प्रकार का अनुभव होगा और उज्जैन धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर हब बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि उनकी स्वयं स्काय डायविंग में रुची रही है। पिछले वर्ष जब उज्जैन में स्काय डायविंग फेस्टीबल का आयोजन किया गया था तब वे कहीं ओर पदस्थ थे। उन्होंने स्काय डायविंग करने की इच्छा जाहिर की थी। इस वर्ष उन्हें स्काय डायविंग का अनुठा अनुभव प्राप्त हो रहा है।
पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालक श्री एस.के.श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा लगातार चौथे वर्ष उज्जैन में स्काय डायविंग फेस्टीबल का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन की
आबो-हवा स्काय डायविंग गतिविधि के लिए बेहद अनुकूल है। स्काय डायविंग का हब उज्जैन को बनाने के प्रयास किए जायेंगे। निश्चित रुप से एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
स्काय डायविंग कराने वाली संस्था स्काय हॉय के प्रशिक्षक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्री एस.एस.शेखावत ने कहा कि स्काय डायविंग के लिए एडवेंचर प्रेमियों के द्वारा बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उज्जैन का वातावरण स्काय डायविंग के लिए बहुत अच्छा है।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा स्काय डायविंग की गई। सहायक संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री के.के. सिंह ने जानकारी दी की अभी तक स्काय डायविंग के लिए 100 से अधिक पंजीयन प्राप्त हो चुके है।