पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में संभागीय स्तर पर किया सीएम हेल्पलाइन निराकरण शिविर का आयोजन

उज्जैन, उज्जैन ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा के नेतृत्व में उप पुलिस महानिरीक्षक (उज्जैन रेंज) श्री नवनीत भासीन, उप पुलिस महानिरीक्षक(रतलाम रेंज) श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में संभाग के सभी जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम में वृहद स्तर पर सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करवाया गया।
इस शिविर जिले के समस्त पुलिस अधीक्षकगण, अति. पुलिस अधीक्षकगण एवं नगरपुलिस अधीक्षकगण/अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, एवं थाना अध्यक्षों ने अलग अलग प्रकरणों में लगभग 487 शिकायतों का निराकरण करवाया।
इसी क्रम में उज्जैन ज़िले की 130, देवास ज़िले की 83, मंदसौर ज़िले की 72, शाजापुर ज़िले की 25, आगर-मालवा ज़िले की 12, नीमच ज़िले की 100, रतलाम ज़िले की 65, कुल 487 शिकायत जोकि पृथक – पृथक प्रकरणों में की गई थी जिसका निराकरण आवेदकों की संतुष्टि सुनिश्चित करते हुए किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना था।