मा. उपराष्ट्रपति के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के साथ ही होटल्स संचालकों द्वारा भी किया जा रहा मार्गो का सौन्द्रर्यकरण कार्य

उज्जैन: माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के उज्जैन आगमन को लेकर आयुक्त श्रीमती जयति सिंह द्वारा गुरूवार को निगम मुख्यालय में इंदौर रोड पर स्थापित समस्त होटल संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देशित किया गया था कि आप अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर आवश्यक संधारण कार्य, जंगली घासों की सफाई, पेवर ब्लाक, बाउण्ड्रीवाल, शेड, रोटरी, गमले इत्यादि की सफाई एवं पेटिंग, निर्माणाधीन भवनों एवं खुले प्लाटों को ग्रीन से कवर किये जाने सहित होटल के बाहर के क्षैत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाए।
आयुक्त श्री सिंह के निर्देश अनुसार इंदौर रोड के होटल संचालको ंद्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर का संधारण, गार्डनिंग, रंगाई पुताई इत्यादि का कार्य पूर्ण किया गया है
आयुक्त श्री जयति सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा भी मा. उपराष्ट्रपति के भ्रमण मार्ग विशेषकर लाल गेट से हरिफाटक ब्रिज, महाकाल मंदिर मार्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग, कोठी रोड़, पुलिस लाईन से कालिदास अकादमी इत्यादि अन्य मार्गो पर विशेष साज सज्जा का कार्य किया जाकर विशेष सफाई व्यवस्था, पेंचवर्क, दीवार, गमलो एवं रोटरी की साफ सफाई एवं पेटिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था इत्यादि अन्य आवश्यक कार्य किये गए है।