उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनि नवग्रह मंदिर उज्जैन में आयोजित अन्नकूट महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए सामूहिक भोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के निर्माण में इसकी अहम भूमिका है। सामूहिक भोजन से स्वयं के अहंकार का नाश होता है और ऐसा आयोजन यदि मंदिर में हो तो यह सोने में सुहागा के समान होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर आने वाले समय में सिंहस्थ की तैयारी करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्नकूट महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि नवग्रह शनि मंदिर गहरी आस्था का केंद्र है। इसका उल्लेख शास्त्रों में भी मिलता है। यह मंदिर तीर्थ भूमि उज्जैन के लिए एक पौराणिक धरोहर होने के साथ यहां शनिचरी अमावस्या के साथ-साथ कुंभ मेले में लाखों शनि भक्त स्नान कर दर्शन कर लाभ लेते हैं। नवग्रह शनि मंदिर के कार्यक्रम में महंत श्री श्याम बाबा राधे राधे श्री हरि नंदन स्वामी, स्वामी नारायण आश्रम, नवग्रह शनि मंदिर के पुजारी श्री शैलेंद्र त्रिवेदी, उज्जैन नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री रवि सोलंकी, श्री राम सिंह जादौन तथा शनि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री वीरेंद्र आंजना सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।