68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

उज्जैन। शनिवार को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 उज्जैन के परिसर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा थे। विशेष अतिथि के रूप उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनधि श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी द्रोणाचार्य अवार्डी श्री योगेश मालवीय, अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक श्री एम.जी. सुपेकर, श्री आर.एल.वर्मा. उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पूरालाल शर्मा मंचासीन रहे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला क्रिड़ा अधिकारी श्री पूरालाल शर्मा ने किया। अतिथियों एवं विभिन्न संभागों के दल प्रबंधकों को स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। शा. क.उ.मा.वि. दशहरा मैदान की छात्रा अशिका नामदेव एवं सानिका साठे द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने किया। अतिथियों द्वारा जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में रूचि लेकर सहभागिता करना चाहिए खेल जगत के विद्यार्थियों को और भी अधिक अवसर मिलते हैं। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश की उन्नति में विद्यार्थी अपनी भूमिका का निर्वाह करें। श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी विद्यार्थी अपने अनुशासित प्रदर्शन से प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

प्रचार प्रसार समिति के संयोजक संजय लालवानी एवं असीम पण्ड्या ने बताया कि जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व इन्दौर उप विजेता, 17 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व इन्दौर संभाग उपविजेता एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उपविजेता रहा। बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उप विजेता, 17 वर्ष इन्दौर संभाग विजेता व उज्जैन संभाग उपविजेता, 19 वर्ष आयुवर्ग में भोपाल संभाग विजेता व इन्दौर संभाग उपविजेता रहा इसी प्रकार मलखम्ब प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व भोपाल उप विजेता, 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व सागर संभाग उपविजेता रहा। बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व ग्वालियर संभाग उप विजेता, 17 एवं 19 वर्ष आयुवर्ग में उज्जैन संभाग विजेता व सागर संभाग उपविजेता रहा। ऑलराउंड चेम्पियनशिप में उज्जैन संभाग विजेता तथा इन्दौर संभाग उपविजेता रहा।

कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास ने किया तथा आभार श्री पुरालाल शर्मा ने माना।