उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 10.11.2024 को फरियादी नज़ीम पिता अब्दुल सलीम निवासी बेगमबाग कॉलोनी ने दिनांक 06.11.2024 की शाम न्यायालय परिसर से ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडई 3286 किमती करीब 1,50,000 रु कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 594/24 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश प्रारंभ की गयी।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सी.सी.टी.वी फुटैज को बारीकी से चैक किया गया एवं संदेहियो से पूछताछ की गई संदेहियो से पूछताछ के दौरान आरोपी दिलशाद उर्फ छोटा शौकत उम्र 39 साल निवासी न्यू राजीव गांधी नगर दमदम थाना माधव नगर उज्जैन, आरोपी अमजद उर्फ पत्ती पिता अशोक मकतूल उम्र 41 साल निवासी बेगम बाग कॉलोनी थाना महाकाल हाल मकान नंबर 29 गणेश नगर तेजाजी मंदिर के पीछे नागझिरी उज्जैन नें उक्त ई-रिक्शा को चोरी करना स्वीकार किया दोनो के कब्जे से चोरी गयी ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडई 3286 जो आरोपियों ने छिपा कर रखी हुई थी जिसको जप्त किया गया है, पकडे गये आरोपियों से अन्य अपराधों में भी पूछताछ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
• आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड-
आरोपी दिलशाह उर्फ़ छोटा के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल,चिमनगंज मंडी,नागझीरी व निकट ज़िला रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, हत्या का प्रयास, आबकारी अधि., आर्म्स अधिनियम, व अनैतिक व्यापार निवारण अधि. जैसी गंभीर धाराओं में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपी आमजद उर्फ़ पन्नी के विरुद्ध पूर्व में थाना माधवनगर, नीलगंगा, चिमनगंज में मारपीट,गाली ग़लौच, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, जुँआ अधि., आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में कुल तीन अपराध दर्ज हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी माधवनगर राकेश भारती, उनि. सलीम खान, प्रआर. सियाराम सिंह, आर. अविनाश, संजय बिजापारी की मुख्य भुमिका रही।