उज्जैन: सिख समाज के 555 वे प्रकाश पर्व पर रविवार को नगर कीर्तन गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होकर अपने गंतव्य स्थल पहुंचा।
गीता कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ हुए नगर कीर्तन का नगर निगम की ओर से निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा सिख समाज के समाजजनों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नगर कीर्तन एवं पंच प्यारे का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।
इस दौरान यादव समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण यादव जी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल सिख समाज के समाजजन, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाजजनों के साथ निगम अध्यक्ष ने हाथों में झाड़ू लेकर मार्ग को किया साफ!