थाना नागदा पुलिस द्वारा 02 नाबालिग अपहृत बालिकाओं को 48 घण्टे में किया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नागदा अमृतलाल गवरी व उनकी टीम द्वारा थाना नागदा क्षेत्र से गुम हुई 02 नाबालिग बालिकाओं को 48 घंटों में दस्तयाब कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 09.11.24 को दो नाबालिग बच्चियो के गुम होने की सुचना थाना नागदा पर प्राप्त हुई। शिकायत पर से थाना नागदा पर अप.क्र 524/24 व 525/24 धारा 137(2) दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर थाना प्रभारी नागदा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दोनो नाबालिग बच्चियो की तलाश हेतु टीम को संभावित स्थानो पर रवाना किया गया। टीम द्वारा करीब 60 स्थानो के सीसीटीव्ही कैमरो को चेक कर फुटेज की मदद से दोनो नाबालिग बच्चियो को सकुशल रेल्वे स्टेशन उज्जैन के पास से आरोपियों कृष्णा पिता रामचंद्र उम्र 19 साल निवासी फ़ाजलपुरा नगरकोट उज्जैन व सुमित उम्र 21 साल निवासी फ़ाजलपुरा नगरकोट उज्जैन के कब्जे से दस्तयाब किया। नाबालिग बालिकाओं को परिजनो के सुपुर्द कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरी अमृतलाल गवरी, उनि जितेन्द्र पाटीदार, उनि योगिता उपाध्याय, प्र.आर यशपाल, प्र. आर सुनिल बैस, प्र.आर रितेश बोरिया, आर सुरेश दांगी, आर दशरथ पटौदी, म. आर ज्योति वर्मा व सायबर सेल टीम की सराहनीय भुमिका रही।