संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754 वी जयंती के अवसर सिख समाज की प्रभात फेरया का स्वागत-सत्कार किया गया

उज्जैन, कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन ने अपने उद्बोधन में कहां की सिख समाज उज्जैन द्वारा भक्त नामदेव जयंती के उपलक्ष में एक ऐतिहासिक और अनुकरणीय कदम बताया

सिख समाज द्वारा निकाली गई दो प्रभात फेरीया भक्त नामदेव के मंदिर पर पहुंची, जहां भक्त नामदेव समाज के अध्यक्ष योगेश ट्रेलर ,पुरुषोत्तम ट्रेलर, दयाशंकर जी एवं अन्य अनुयाईयों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस अवसर पर शब्द कीर्तन और अरदास की गई। भक्त नामदेव जी के श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज 5 शबदों का कीर्तन किया गया और अरदास की गई।

इस अवसर पर सिख समाज के जत्थेदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहां की श्री गुरु ग्रंथ साहिब मैं में हमारे गुरुओं की एवं भक्त नामदेव जी के बाणी (शबद) अंकित है l वह भी हमारे गुरु है “अतः हम रिश्ते में आज से हमारे गुरु भाई है l गुरु भाई का संबंध अपने स्वयं के भाई से अधिक प्रगाढ होता है l
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन मैं अपने उद्बोधन उन्होंने अनुकरणीय कदम बताया
उज्जैन के सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने कहां कि सर्व-धर्म समन्वय के प्रतीक पावन ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में” धर्म ,जाति ,संप्रदाय आदि के भेदभाव से परे 36 महापुरुषों की बाणी समान आदर भाव के साथ अंकित है पवन ग्रंथ में जिन महापुरुषों की बाणी सुशोभित है उनमें से महाराष्ट्र के भक्त नामदेव जी के 18 रगों में 61 शबद संकलित है ।
उज्जैन गुरुद्वारा गुरु नानक घाट के समाजसेवी महेंद्र सिंह विग ने कहा कि उनके शबदो का कीर्तन गुरुद्वारों मैं 12 महीने किया जाता है । उज्जैन में श्री गुरु नानक देव साहिब जी के 555 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरीया निकाली जा रही है । भक्त नामदेव जी के जयंती दिवस के उपलक्ष में 12 नवंबर को नामदेव समाज के लोगों ने प्रभात फेरी का “भक्त नामदेव राधा कृष्ण मंदिर” मैं स्वागत किया गया ।
गुरुद्वारा के ज्ञानी चरण सिंह जी गिल ,अरविंदर सिंह कपूर ,महेंद्र सिंह विग, मनजीत कौर ,डॉ राम अरोड़ा प्रभात फेरी में आई 150 से अधिक महिलाओं पुरुषों ने भक्त नामदेव जी के शब्द कीर्तन किए गए । गुरुद्वारा साहिब पटनी बाजार, एवं गुरुद्वारा साहिब दूध तलाई से 200 से अधिक महिला पुरुष उज्जैन की सड़कों पर श्री नामदेव जी के शबदों का कीर्तन करते हुए नामदेव जी के मंदिर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । नामदेव समाज द्वारा प्रभात फेरी पर फूलों की वर्षा एवं भव्य आतिशबाजी की गई l

भक्त नामदेव जी के उज्जैन के भक्तों को नामदेव जी के भजनों की जानकारी नहीं थी । महेंद्र सिंह विग एवं चरणजीत सिंह गिल द्वारा नामदेव समाज को गुरु ग्रंथ साहिब में नामदेव जी का द्वारा रचित शब्द कीर्तन किया एवं सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग जी ने वादा किया नामदेव समाज जो लोग भी शबद कीर्तन सीखना चाहते हो उन्हें निशुल्क शब्द कीर्तन सिखाया जाएगा ।
सिख समाज उज्जैन द्वारा डॉ. राम अरोड़ा के सहयोग से गुरु नानक स्वास्थ्य सेवा के तत्वाधान में निशुल्क: आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया एवं दवाइयां का भी नि:शुल्क वितरण किया गया l डॉ राम अरोड़ा ने कहा कि यह सेवा प्रत्येक शनिवार को गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज में उन्हें यह सुविधा मिलती रहेगी ।
आभार प्रदर्शन नामदेव वंशी छिपा मारवाड़ी सामाज के अध्यक्ष योगेश टेलर द्वारा आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग थे ।