नारायणा ई टेक्नो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस साल “माता-पिता और मैं” टैलेंट कॉन्टेस्ट का आयोजन बाल दिवस के उपलक्ष्य में किया गया

उज्जैन, नारायणा ई टेक्नो स्कूल में यह कार्यक्रम 14 नवंबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माता-पिता और बच्चे ने मंच पर मिलकर प्रदर्शन किया, जिसमें भाषण, नृत्य, गीत, मिमिक्री या कोई अन्य प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आकर्षक पुरस्कार दिए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कल्याणी ने बताया, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता और बच्चों के बीच के बंधन को मजबूत बनाना और बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम बच्चों और उनके माता-पिता के बीच के संबंधों को और भी मजबूत बनाएगा।“ साथ ही ई चैम्प की उप प्रधानाचार्या श्रीमती श्रुति चौहान ने बच्चों और अभिभावकों को कहा कि हमें पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है!

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कल्याणी ने कहा की दरअसल, इस खास तिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। वहीं, पंडित जी को बच्चों से बेहद लगाव था। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक अवसर है, जैसे कि शिक्षा का अधिकार, स्वस्थ रहने का अधिकार और सुरक्षित वातावरण में रहने का अधिकार। प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कल्याणी ने इस मौके पर स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम छात्र छात्राओ और माता पिता के लिए आयोजित किए और बच्चों में मिठाई और चॉकलेट के साथ गिफ्ट भी वितरण किया गया, हम सभी जानते हैं कि इस दिन का संबंध भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा हुआ है। बच्चों के प्रति लगाव और प्रेम के कारण ही उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है। प्रधानचर्या उषा कल्याणी जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे स्कूल टीम को बधाई दी|