उज्जैन , दिनांक 14.11.2024 को संपूर्ण राष्ट्र के सिलेक्टेड IAS (प्रशिक्षु) शासकीय नूतन कन्या उ मा वि इंदिरानगर उज्जैन में विद्यार्थियों से मिलने और उज्जैन जिले में अकादमिक स्थिति को देखने उपस्थित हुए, प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्टूडेंट्स प्रोफाइल, लेब, लाइब्रेरी, ICT लेब, प्री प्राइमरी कक्षाएं, पेयजल व्यवस्था एवं NEP अंतर्गत संचालित प्राथना सभा का विस्तृत अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली!
सर्वश्री विकास मीणा (करोला), शिवानी गुप्ता (पंचकुला हरियाणा), ईशान भटनागर (भोपाल), लिंहया (तमिलनाडु), अभिषेक मीणा (राजस्थान), रूपम सिंह (प्रतापगढ़ UP), आनी (केरला), शिवांगी श्रीवास्तव (UP), कृष्णा कुथूगुड़ी (तमिलनाडु), ईश्वरी डेका (असम) एवं कुणाल रस्तोगी (लखनऊ, UP) इस तरह 12 प्रशिक्षु IAS द्वारा अवलोकन किया गया, इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, ADPC श्री इंजी गिरीश तिवारी से जिले में अकादमिक डेवलपमेंट के लिए चर्चा की, आभार संस्था प्राचार्य डॉ विवेक तिवारी ने माना एवं यह जानकारी संस्था के वरिष्ठ शिक्षक संजय शर्मा ने दी!