उज्जैन । शुक्रवार को राज्य सभा सांसद बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज का 60वां जन्मोत्सव वाल्मिकि धाम में मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन, श्री राजेन्द्र भारती, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने वाल्मिकि धाम पहुँचकर बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज को शुभकानाएं दी तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा एवं सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर वाल्मिकि धाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रात: काल श्री कमलेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात् समाधि वाले बाबा स्वामी श्री सोहनदास जी महाराज के समाधि स्थल पर पहुँचकर पूजा अर्चना और चादर अर्पण की गई। आश्रम से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।