उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के समीप पीजीबीटी कॉलेज परिसर में हाथ करघा एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल किया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कॅुवर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री टेटवाल ने इस अवसर पर कहा कि आज से प्रारंभ हो रहे हाथ करघा एवं हस्तशिल्प मेले में देश के कोने-कोने से हस्तशिल्पी आए हैं। उन सभी का मध्यप्रदेश शासन की ओर से स्वागत है। लगभग 15 प्रदेशों के हस्तशिल्पियों ने मेले में स्टॉल लगाई है। शिल्पकार अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वस्तुओं की बिक्री यहां करेंगे। लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत शिल्प कला को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने आमजन से अपील की कि वे मेले में आकर अधिक से अधिक खरीदारी करें ताकि हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा और सभ्यता के महत्वपूर्ण अंग है। इनमें हमारी संस्कृति की झलक मिलती है।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि हस्तशिल्प मेले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।
अतिथि उद्बोधन के पश्चात् प्रतिभा संगीत एवं नृत्य कला संस्थान के कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से भगवान गणेश की वंदना की गई। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिधियों के द्वारा मेले में लगाई गई विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया गया। प्रभारी मंत्री ने एक स्टॉल से स्वयं के लिए जेकेट और पश्मीना शॉल भी खरीदी। उल्लेखनीय है कि हस्तशिल्प मेले का आयोजन आगामी 23 नवम्बर तक किया जाएगा। इसमें हस्तशिल्प के स्टॉल के अलावा व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए है, साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति भी दी जाएगी।