उज्जैन, विद्या भारती मालवा द्वारा अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन को लेकर संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा एवं पदाधिकारी ने सरस्वती विद्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, मालवा एवं मध्य प्रदेश की सरकृति के साक्षात दर्शन करायेंगे 400 प्रतिभागी भैया बहिन विद्या भारती का संस्कृति महाकुम देशभर के विद्या भारती के 46 प्रांतों के भैया बहिन करेंगे लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगिता में सह-भागीता
विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से 19 नवंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर ऋषि नगर उज्जैन (मध्य प्रदेश) में हो रहा है। उक्त आयोजन विद्या भारती मालवा प्रान्त के द्वारा अत्तर्गत सस्कृति महोत्सव के लोक संस्कृति से जुड़ी अनेक विधाओं की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाएं जैसे-संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कथा कथन तात्कालिक भाषण, मूर्ति कला, लोक नृत्य प्रतियोगिता होने वाली है। जिसमें पूरे भारत के विद्या भारती के 11 क्षेत्रों के 46 प्रान्तो के 400 विद्यार्थी सहभागीता करेंगे।
आज दिनाक 16 नवम्बर 2024 सायं 06:00 बजे शहीद राजाभाऊ महाकाल सस्कृति दीर्घा (प्रदर्शनी) का मुख्य अतिथियों के द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवनीत जी मसीन (डीआई जी पुलिस, उज्जैन), विशेष अतिथि श्री बालकृष्ण जी शर्मा (पूर्व कुलपत्ति, उज्जैन), अध्यक्षता डॉ अशु घोष (एम.डी गायनोलॉजिस्ट), उपस्थित रहे। इस संस्कृति दीर्घ (प्रदर्शनी) में प्राचीन वाद्ययंत्र जैसे बास के ढफ, बेत का नगाड़ा संगमरमर का नगाड़ा, लकड़ी का शख, पत्थर तरंग, मूंज का उमस के साथ ही अतीप्राचीन वनवासी भाई बहिनों की वेश मुषा, आभुषण, लोकनृत्य (भगोरिया, कर्मा नृत्य माच नृत्य, मालवा नृत्य) एवं उज्जैन के घर्मिक स्थल महाकाल मंदिर व महाकाल लोक, हरसिद्धी (शक्ति पीठ), कालभैरव, मगंल नाथ मंदिर, सांदीपनी आश्रम, नवग्रह शनि मंदिर, तथा पर्यटन स्थल भेड़ाघाट, खजुराहो, एवं भारत की पहली वैदिक घड़ी ड्रॉगला वेघशाला आदि के चलचित्र की प्रदर्शन हेतु लगाये गये है। उक्त महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह दिनाक 17 नवम्बर 2024 ‘संकुल हाल’ कालिदास अकादमी कोठी रोड, उज्जैन में समय प्रातः 09:30 पर मुख्य अतिथि श्री बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज (माननीय सांसद राज्यसभा), विशेष अतिथिः माननीय श्री गोविद चंद्र जी महत (सगठन मंत्री, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, दिल्ली). माननीय श्री अखिलेश जी मिश्रा (सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मध्य क्षेत्र) श्री गौतम जी टेटवाल प्रभारी मंत्री, उज्जैन (म. प्रशासन), श्री अनिल जी जैन (कालूहेड़ा विधायक, उज्जैन उत्तर) के आतिथ्य तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललित बिहारी जी गोस्वामी (अध्यक्ष, सस्कृत शिक्षा संस्थान, कुरुक्षेत्र) द्वारा की जायेगी!