उज्जैन । शनिवार को सुबह विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल की भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को समस्त जगह से समतल किया जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार 21 नंवबर को उज्जैन में बनने वाले भव्य मेडिकल कॉलेज के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भूमि पूजन स्थल पर टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ भी पूर्ण की जाए। इस दौरान श्री जगदीश पांचाल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।