उज्जैन। आज प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के करकमलों से वर्षों पुरानी उज्जैन वासियों की मांग पूरी होने वाली है । यह एक ऐतिहासिक सौगात है जो उज्जैन वालो को मिलने जा रही है । आज दोपहर 2:00 बजे उज्जैन मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन होगा जिसको सफल बनाने के लिए स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसे उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन ने संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि जन-जन में उज्जैन में हो रहे हैं विकास कार्यों को प्रचार-प्रसार का भी हमे करना चाहिए।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं की यह एक महत्वपूर्ण बैठक उज्जैन मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन आयोजन को सफल बनाने को लेकर बीमा अस्पताल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगरा रोड उज्जैन पर रखी गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
मंच की अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज केवल आम विकास कार्य की तरह नहीं है बल्कि उज्जैन के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है हमारे यहां के मरीज दूर-दूर जाकर इलाज करते थे अब उज्जैन के लोगों को यहीं पर इलाज करने का अवसर मिल सकेगा । कार्यक्रम का संचालन रेखा भार्गव ने किया।
इस अवसर पर क्रांति कुमार वैध, प्रदीप कुमार जैन, अभय नरवरिया, नरेन्द्र मालवीय , भारत सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव , आशीष अष्ठाना, विरेंद्र सिंह ठाकुर , श्रीमती चेतना श्रीवास्तव, शक्ति वर्मा , दीपक जाट, रेखा सिलावट , सोनू जायसवाल ,श्रीमती आशा श्रीवास्तव, हरीश शर्मा , रवि भूषण श्रीवास्तव, लोकेंद्र रामी, संजय जोशी , मनीष मेहता , लोकेंद्र रामी, संदीप व्यास, अरविंद रामी , आकाश सोनी , अखिलेश सोनी, सीमा निगम , पिंकी निगम, रक्षा अष्ठाना, श्वेता श्रीवास्तव, ललिता तिवारी , प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रीति सक्सेना, रागिनी जैकब , संध्या शर्मा, तरुण कुमार चौरसिया, शुभम नरवरिया, राहुल मिश्रा , पप्पू शर्मा, जितेंद्र रायकवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।