उज्जैन: फ्रीगंज टावर चौराहा के सामने स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण आज 21 नवंबर गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ प्रतिमा स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं जिसमें टेंट व्यवस्था, सजावट, सफाई कार्य, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि समय पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए।