उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ज़िले में कानून–व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 21.11.24 को थाना चिमनगंजमंडी पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अंगारेश्वर मंदिर के पास अवैध हथियारों सहित बैठकर आगर रोड़ स्थित आकाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है, उक्त मुखबिर सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में 06 बदमाशों को अंगारेश्वर मंदिर के पास अवैध हथियारों सहित बैठकर आगर रोड़ स्थित आकाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए गिरफ़्तार किया गया।
आरोपियों का विवरण एवं आपराधिक रिकॉर्ड :–
1. पवन पिता मनोहरलाल चौहान उम्र 32 साल निवासी फाजलपुरा अंकपात मार्ग उज्जैन आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लड़ाई–झगड़ा, मारपीट, पॉक्सो एक्ट, जुआ एक्ट एवं दंगा करने के तहत् कुल 08 प्रकरण दर्ज़ है।
2. मोहम्मद अलीम उर्फ आफताब पिता मोहम्मद कलीम अंसारी उम्र 25 साल निवासी सम्राट नगर आगर नाका उज्जैन आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लड़ाई–झगड़ा, मारपीट के तहत् कुल 06 प्रकरण दर्ज़ है।
3. मोईन उर्फ मोनू पिता मेहबूब हूसेन उम्र 22 साल निवासी बिलोटीपुरा जीवाजीगंज उज्जैन आरोपी द्वारा दूसरे की जान को खतरे में डालने के तहत् 01 प्रकरण दर्ज़ है।
4. रेहान पिता मोहम्मद जावेद खान उम्र 18 साल निवासी गली नं. 06 विराट नगर आगर नाका उज्जैन,
5. मुन्ना पिता बाबू खां उम्र 20 साल निवासी विराट नगर उज्जैन,
6. मोहम्मद सलीम उर्फ आदिल अंसारी पिता मोहम्मद कलीम अंसारी उम्र 19 साल निवासी सम्राट नगर उज्जैन।
जप्त मश्रुका विवरणः-
आरोपियों से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूश, एक एयरगन, एक लोहे का पाईप, एक चाकू, एक बका, एक तलवार एवं एक मोटर साईकिल बरामद की गई।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी श्री हितेश पाटील, उनि. यादवेन्द्र सिंह परिहार, उनि. जितेन्द्र सोलंकी, सउनि. दिनेश सरोठिया, प्रआर. 1129 शैलेष योगी, प्रआर. शेखर हरियाला, आर. 1448 श्यामबरण, आर. मनोज मोहबे, आर. योगेश, आर. संदीप, आर. देवेन्द्र एवं म.आर 1897 नेहा मोदी की सराहनीय भूमिका रही।