झोन क्र. 6 में किया गया महापौर चौपाल का आयोजन,स्थल पर नागरिकों की समस्या सुनते हुए किया निराकरण

उज्जैन,महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को झोन क्र. 6 में महापौर चौपाल का आयोजन जिसमें झोन में उपस्थित नागरिकों की पेयजल, उद्यान, प्रकाश व्यवस्था, रोड निर्माण, पेंशन योजना, अतिक्रमण जैसी इत्यादि समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए उनका निराकरण स्थल पर ही किया गया। इस दौरान मंचामन मल्टी के रहवासियों की समस्या सुनते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि दो माह में मल्टी का शेष कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए टेंडर भी लगाए गए हैं शीघ्र ही मल्टी का कार्य आरंभ करते हुए आप सभी अपने घरों में प्रवेश करेंगे।
महापौर चौपाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल के साथ एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी ,श्री रजत मेहता ,श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल ,श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ,श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया,अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ,श्री मनोज मौर्य ,श्री योगेंद्र सिंह पटेल ,श्रीमती कृतिका भीमावत ,श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी गई।

महापौर चौपाल के दौरान पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती आभा कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि श्री गौरव सेंगर, श्री करण परमार, श्री गोपाल बलवानी एवं जोन क्रमांक 6 के भवन अधिकारी,जोनल अधिकारी, भवन निरीक्षक,उपयंत्री उपस्थित रहे।
70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु चलाया जा रहा विशेष महा अभियान
उज्जैन: नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर तथा डोर टू डोर सर्वे करते हुए आयुष्मान योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार महा अभियान चलाया कर नगर निगम के समस्त विभागों से मिलाकर 100 से अधिक की संख्या में कर्मचारियों का दल गठित किया गया है जो प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने के साथ ही डोर टू डोर सर्वे करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य कर रहे हैं
यह अभियान 10 दिवसीय अभियान है जिसमें नगर निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम कार्यकर्ता, सीएचओ के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं अभी तक 10000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं इन 10 दिनों में 50000 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।