हस्तशिल्प मेले का समापन आज होगा

उज्जैन । जिला पंचायत उज्जैन द्वारा आयोजित हथकरघा एवं हस्तशिल्प मेले का समापन रविवार 24 नवंबर को शाम 6:00 बजे मेला परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह देवड़ा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर की उपस्थिति में किया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि मेले में विभिन्न प्रांतों से आए शिल्पियों के द्वारा किए गए विक्रय के आधार पर पांच सर्वश्रेष्ठ विक्रय वाले शिल्पी को मंच के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। शेष स्टॉल वाले शिल्पियों को स्टॉल पर ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। समापन के इस अवसर पर जिला पंचायत परिवार के सभी सम्माननीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है‌।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयती सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बृजेश पटेल एवं जिला पंचायत के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।