उज्जैन पुलिस ने की अवैध दस्तावेज का उपयोग कर अवैध जमीन खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध रूप से जमीनों की रजिस्ट्री व खरीद फरोस्द करने वाले गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
▪️ *घटना क्रम-* आरोपीगण द्वारा अशोक पिता कुबेरसिंह सकलेचा निवासी पीर गेट भोपाल की मानपुरा, नागझिरी उज्जैन स्थित जमीन पर योजनाबद्ध तरीके से अशोक पिता कुबेरसिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर फरियादी रेहाना पति फरहत निवासी इन्दौर के नाम पर रजिस्ट्री करवा कर फरियादिया के साथ धोखाधडी की गयी।
फरियादिया ने आरोपी इरफान , तथाकथित घनश्याम , तथाकथित अशोक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
बाद विवेचना क्रम में आरोपी धनकिशोर पिता कंचन कुमार उम्र 42 साल निवासी दादाबाडी कोटा राजस्थान (छदम नाम – घनश्याम पिता गोविन्द पुरोहित निवासी जयपुर) , राकेश पिता हिन्दूसिंह उम्र 42 साल निवासी गोपालपुरा , मक्सी रोड उज्जैन (मय एक देशी पिस्टल 03 जिंदा राउण्ड ), चक्षु पिता रमेश चंद गोयल उम्र 38 साल निवासी कोटा राजस्थान ( छदम नाम – अशोक पिता कुबेरसिंह सकलेचा निवासी पीर गेट भोपाल की मानपुरा , नागझिरी उज्जैन), इरफान पिता स्व कमरूददीन कादरी उम्र 36 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर, उदय पिता राधाकृष्‍ण उम्र 41 साल निवासी सार्थक नगर नीलगंगा , तारीक पिता स्व मेहमूद खान निवासी आदर्श नगर उज्जैन, अजय उर्फ अज्जू पिता जगदीश निवासी छमछम बाबा की दरगाह उज्जैन को गिरफ्तार किया गया ।
घटना में प्रयुक्त फर्जी आधार कार्ड एवं आरोपीगण के बैंक खाता पासबुक जप्त की गयी बाद आरोपीगण के कब्जे से धोखाधडी कर अर्जित राशि में से 28 लाख रूपये जप्त किये एवं आरोपीगण की एक मारूति कार जप्त की गयी ।
▪️आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- 1. धनकिशोर पिता कंचन कुमार उम्र 42 साल निवासी दादाबाडी कोटा राजस्थान के विरूद्ध पूर्व से राजस्थान में धोखाधडी के 08 प्रकरण दर्ज है।
2. चक्षु पिता रमेश चंद उम्र 38 साल निवासी कोटा राजस्थान के विरूद्ध पूर्व में राजस्थान में धोखाधडी का 01 व मारपीट का 01 तथा बलात्कार का 01 अपराध राजस्थान में प्रकरण दर्ज है ।
3. इरफान पिता स्व कमरूददीन कादरी उम्र 36 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर के विरूद्ध इन्दौर में 02 धोखाधडी व 01 मारपीट का प्रकरण दर्ज है ।
▪️ज़ब्त मश्रुका:– एक मारूति स्फिट कार एवं एक अवैध पिस्टल मय 03 ‍जिंदा राउण्ड , 28 लाख रूपये नगद ज़ब्त किये गये ।

▪️सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी माधव नगर निरी राकेश भारती , उनि शंशिकांत गौतम , सउनि लक्ष्मीकांत गौतम , आर 187 अमरनाथ , आर1505 संजय बिजापारी की मुख्य भूमिका रही।