उज्जैनः कार्तिक मेला 2024 अन्तर्गत कार्तिक मेला मंच पर मेले में आने वाले नागरिकों के मनोरजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक श्री गब्बर भाटी द्वारा बताया गया कि रविवार को कार्तिक मेला मंच पर लाफ्टर नाईट का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री उदय दहिया अपनी प्रस्तुती दी जाएगी इसके साथ अन्य हास्य कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुती दी जाएगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, समिति संयोजक श्री गब्बर भाटी, सहसंयोजक श्री अनिल गुप्ता, श्री रविराय, श्री विजय सिंह कुशवा, श्री राजेन्द्र कुंवाल, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती आशीमा सेंगर, श्री अर्पित दुबे, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्रीमती सपना सांखला, श्री पंकज चौधरी द्वारा नागरिकों से अपील की है कि रविवार को कार्तिक मेला मंच पर सायं 7 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम का आनंद लें।