राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट, मध्य प्रदेश टीम घोषित, उज्जैन के माखन सिंह राजपूत बने कप्तान

उज्जैन। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन राज्यों की राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक पूंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम, जम्मू कश्मीर में किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। टीम का चयन डिवीजनल टूर्नामेंट्स और राष्ट्रीय आयोजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उज्जैन के युवा खिलाड़ी माखन सिंह राजपूत को कप्तान और भोपाल के मुकम्मिल खान को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश टीम की घोषणा
टीम की घोषणा दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष, अंकित शर्मा ने की।
टीम इस प्रकार है-
1. माखन सिंह राजपूत (उज्जैन) – कप्तान
2. मुकम्मिल खान (भोपाल) – उपकप्तान
3. अंकित सिंह (मैहर)
4. रामबरन यादव (ग्वालियर)
5. अमन अंजना (इंदौर)
6. अनिल गुज्जर (इंदौर)
7. मिथिलेश सिंह (सतना)
8. दिनेश सिंह (सतना)
9. मानसिंह (सीहोर)
10. अनिल चौहान (बड़वानी)
11. विकास यादव (खरगोन)
12. प्रवेश (ग्वालियर)
13. वेदांत गुप्ता (भोपाल)
14. शुभम मिश्रा (रीवा)
15. अंकुर वर्मा (जबलपुर)

कोच- अंकित रॉकी शर्मा
यह टूर्नामेंट न केवल दिव्यांगजनों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारत-श्रीलंका दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा। यह सीरीज दिसंबर 2024 में श्रीलंका में आयोजित की जाएगी।
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।