बाबा महाकाल को रजत पालकी भेंट

उज्जैन, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में छत्तीसगढ़ भिलाई के एक भक्त ने गुप्त दान में 22 लख रुपए मूल्य की एक रजत पाल की बाबा को भेट की।
धर्मास्त्र पुजारी भावेश व्यास, लोकेंद्र व्यास की प्रेरणा से लगभग 100 दिनों में यह पालकी लगभग 20 kg 600 ग्राम तैयार हुई है ।पालकी पूजन में मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, राम जी पुजारी समिति सदस्य श्री रामनाथ जी महाराज भरतरीगुफा, प्रशांत जी त्रिपाठी विशेष रुप से उपस्थित थे।