उज्जैन, दिनांक 27.10.24 को फरियादी शुभम श्रीवास्तव ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि कोटा फाटक चाहपाणी दुकान पर आरोपी यश ने मुझसे अभद्र व्यवहार कर पांच हजार रुपयों की अवैध मांग की, पैसे नहीं देने पर मारपीट कर धमकी दी गई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नागदा पर अप. क्र 500/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल भार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागदा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया था जिसके पतारसी हेतु लगातार विश्वसनीय मुखबिरी तथा तकनिकी साक्ष्य एकत्रित कर दिनांक 23.11.2024 को आरोपी दुष्यंत उर्फ यश पिता राकेश निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 02 नागदा को उसके निवास स्थान के सामने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल खाचरोद भेजा गया है।
आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकार्ड :- आरोपी दुष्यंत उर्फ यश पिता राकेश निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 02 नागदा के विरूद्ध थाना नागदा एवं थाना बिरलाग्राम पर पूर्व में रास्ता रोककर गाली- गलौच कर मारपीट करना, अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब का क्रय- विक्रय व परिवहन करना, चोरी व जान से मारने की धमकी देना आदि धाराओं में कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी, उनि योगिता उपाध्याय, प्र. आर यशपाल सिंह सिसोदिया, प्र. आर सुनिलसिंह बैस, प्र.आर सियाराम धनावत, आर दिपक कायस्थ, आर सौरभ भदोरिया व आर सुरेश डांगी ।