धूमधाम से निकली भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी

उज्जैन, आज सभामंडप में भगवान श्री महाकालेश्वर जी का विधिवत पूजन पुजारी श्री घनश्याम गुरुजी ने कराया. पूजन में मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज सिंह जी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा जी, मन्दिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ जी सहित गणमान्यजन, पूजारी गण, पुरोहित गण आदि सम्मिलित हुए. सभामंडप से पालकी प्रारम्भ होते ही सभामंडप भगवान के जयघोष से गुंजायमान हो उठा.

पूरे ठाट-बाट व लाव – लश्कर के साथ पालकी के बाहर आते ही सशस्त्र बल द्वारा सलामी दी गई. आज भगवान श्री महाकाल ने मनमहेश सवरूप ने भक्तों को दर्शन दिए.
परंपरागत राजसी सवारी का क्षिप्रा नदी पँहुचने पर पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया गया.
हजारों की संख्या ने उमड़ पड़े हुजूम ने भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया व जगह-जगह पुष्प वर्षा की. सवारी वापसी में कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक होते हुए लगभग सात बजे पुनः मन्दिर पंहुची!