उज्जैन, थाना महाकाल क्षेत्र स्थित योगमाया आश्रम में दिनांक 23-24 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर खुलासा कर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और चांदी के सिक्कों (कुल मूल्य ₹22 लाख, 64 हज़ार) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
▪️घटना का विवरण- शातिर चोरों ने आश्रम के दरवाजे और अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती वस्तुएं चुरा ली थीं। इस संबंध में आश्रम की महंत ने थाना महाकाल पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा के निर्देशन में थाना महाकाल, सायबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना के आस – पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया, एवं इस घटना को आश्रम में आने-जाने वाली महिला कुसुम उर्फ कलावती उर्फ कल्याणी मुलिक (भमोरी प्लाजा, इंदौर) की योजनानुसार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस ने महिला आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना कर दिया है। आरोपियों से घटना एवं ज़िले की अन्य चोरी नकबजनी कि घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
1. महेंद्र पिता देवी उम्र 45 वर्ष निवासी सर्वहारा नगर, जिला इंदौर।
2. फैजल पिता शकील उम्र 19 वर्ष निवासी अजय बाग कॉलोनी, जिला इंदौर।
आरोपी महेंद्र के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में हत्या और हत्या के प्रयास, मारपीट के चार मामले दर्ज हैं। फैजल पर चोरी, नकबजनी के तीन मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी इंदौर जेल में रहते हुए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।
योगमाया आश्रम की महंत ने उज्जैन पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन व उनकी टीम को आभार प्रकट करते हुए श्रीफल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
▪️सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी महाकाल एन.बी.एस. परिहार, निरी. विवेक कनोडिया, उनि. प्रतीक यादव, उनि हेमंत जादौन, सउनि. चंद्रभान सिंह, सउनि. बलराम जाट, प्र.आर. प्रेम सबरवाल, कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिड़वाल, सोमेंद्र दुबे, सुनील पाटीदार, मनीष यादव, महेश जाट, राजपाल यादव, भूपेंद्र चौहान, आर. गुलशन, मनीष, राहुल, पंकज, विक्रम, सुषमा, राघव की मुख्य भूमिका रही।