नागरिकों की सुविधा हेतु सिटी बसों को संचालन निगम स्तर पर पुनः प्रारंभ किया जाए – महापौर श्री टटवाल

उज्जैन: सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सिटी बस डिपो में खड़ी बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर में बसों का संचालन पुनः किया जाए जिससे नागरिकों एवं यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, डिपो में खड़ी बसों से यदि किसी भी प्रकार के उपकरण बैटरी, स्पेयर पार्ट्स चौरी ना हो इस का ध्यान रखा जाए इस हेतु जिम्मेदारी तय की जाए। बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए इस हेतु शीघ्र कार्यवाही करें ताकि सिटी बस सुविधा से शहरवासी वंचित न रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रभाकर यादव, सिटी बस के महाप्रबंधक श्री रवि राठौर उपस्थित रहे!