निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

उज्जैन,दिनांक 24/11/2024 रविवार को मालवीय धर्मशाला फ्रीगंज शुजालपुर में BOSWA के सौजन्य द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर बोसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपचंद मालवीय साहब , उपाध्यक्ष महोदय श्री एम एस गुणवान , बोसवा के सदस्यगण ,डॉक्टर साहब एवं शुजालपुर मालवीय धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्रीमान देवबक्ष पडियार जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरबान सिंह जी तथा सभी सदस्य गण, पैरामेडिकल स्टाफ, एवं ब्लड कलेक्शन वेन स्टप सभी की मेहनत एवं प्रयास से यह आयोजन पूर्ण सफल रहा इस आयोजन में 31 सदस्यों ने ब्लड डोनेशन किया साथ ही सैकड़ो की संख्या में व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया!

यह जानकारी इंजीनियर अशोक कुमार मालवीय बोसवा सदस्य  द्वारा दी गई!