अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का विक्रय करते पाए जाने पर की एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों का अवैध क्रय–विक्रय, परिवहन एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
                  इसी क्रम में थाना झारड़ा पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नारायण सिंह पिता नागसिंह निवासी बोलखेड़ा नाउ झारड़ा अवैध तरीके से अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने हेतु जा रहा है।
उक्त मुखबिर सूचना पर थाना झारड़ा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची एवं आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, तलाशी में आरोपी से क़रीब 491ग्राम गांजा बरामद किया गया। बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 256/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया व आज दिनांक को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी नारायण सिंह पिता नागसिंह निवासी बोलखेड़ा नाउ झारड़ा के विरुद्ध पूर्व से थाना झारड़ा पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एक अपराध दर्ज है।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी झारड़ा निरी आनंद भामोर, उनि प्रेम मालवीय, आर उपेंद्र सिंह, आर सुनील जामलिया, आर लोकेंद्र सिंह, आर कन्हैया अहिरवार, आर कमलेश, आर राहुल वाट व सैनिक उपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।