उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 26 नवंबर को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष में जनसुनवाई करते हुए आम जनता की समस्याओं के आवेदनों के निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने महिदपुर वार्ड क्रमांक 06 निवासी श्री कमलेश माली ने भोजमुक्त विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू कोर्स का सेंटर बदलने का आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर श्री कमलेश माली का स्टडी सेंटर चेंज किया।
रंगवाड़ी थाना महाकाल निवासी श्रीमती शुक्रती ने आवेदन दिया कि उनकी पुत्री 21 नवंबर से लापता है थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी अभी तक पता नहीं चला है। तहसील माकड़ोन ग्राम कतवारिया निवासी श्री भेरूलाल ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार माकड़ोन को आज शाम तक उक्त भूमि की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया।
नागदा ग्राम जूना नई आबादी निवासी श्री अंकित परमार ने आवेदन दिया कि ईंट भट्टा संचालक श्री आशिक मेव निवासी चेतनपुरा ने ईंट भट्टा संचालन के लिए मिट्टी की आवश्यकता होने पर उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। ग्राम फतेहाबाद निवासी श्री सुरेशचन्द्र ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम बादलखेड़ी में स्थित है जिसे उनके खेत के पड़ोसी बोने व हाकने नहीं दे रहे हैं एवं गाली गलौच करते हैं। श्री सुरेशचन्द्र के आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए। कंचनपुरा निवासी श्रीमती कौशल्या बाई ने आवेदन दिया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था व उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। उनके आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीमती कौशल्या बाई को रूपये 5 हजार की आर्थिक सहायता त्वरित प्रदान करने का निर्देश दिए।