उज्जैन, केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि जेल में 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भागवत कथा स्थल पर 11 बटूकों द्वारा मंत्रोच्चार से भूमिपूजन किया गया। भागवत कथा संत श्री गोपाल शरण महाराज के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे। भागवत कथा के संरक्षक श्री नारायण यादव एवं संयोजक जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू है। इस अवसर पर पार्षद श्री संजय कोरट, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, श्री मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।