उज्जैन, कस्तुरी आदिवासी हर्बल हेयर आईल कम्पनी कर्नाटक मैसूर लगभग 6 वर्षों से संचालित की जा रही है। इसी श्रृंखला में कम्पनी द्वारा कोटा में आयोजित मेले के पश्चात् उज्जैन के कार्तिक मेले में भी अपना स्टॉल लगाकर बाजार में चल रहे नकली तेल पर रोक लगाने की दृष्टि से अपना स्टॉल लगाया है । उक्त स्टॉल हक्की-पिक्की समुदाय द्वारा लगाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए राजू बाई ने बताया कि देश में विक्रय होने वाले नकली तेलों पर रोक लगाने हेतु कोटा शहर में स्थाई दुकान संचालित की जा रही है तथा शीघ्र ही उज्जैन एवं भोपाल शहर में उपयुक्त जगह पर दुकान संचालित की जावेगी। आपने आगे बताया कि उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कार्तिक मेले में कस्तुरी आदिवासी हर्बल हेयर आईल की बिक्री उच्च स्तर पर हो रही है तथा तेल की गुणवत्ता से अनेक लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है तथा इस्तेमाल करने वाले दोबारा तेल लेने हेतु कार्तिक मेले में खरीदने हेतु आ रहे है । कस्तुरी आदिवासी हर्बल हेयर आईल के आर्डर मोबाईल नम्बर 63637-16140, 77604-49116, 73384-40053 पर लिया जाता है ।
राजू बाई ने शहर की जनता से अपील की है कि कार्तिक मेला प्रांगण में आकर आदिवासी हर्बल हेयर आईल पर आकर एक बार सेवा का अवसर अवश्य देवें ।